इस्लाम में रमजान को सबसे पवित्र महीना माना गया है.

इस पूरे महीने मुसलमान रोजा रखते हैं.

रमजान की शुरुआत इस साल 28 फरवरी 2025 से हो सकती है.

संभावित तिथि के अनुसार 1 मार्च को पहला रोजा रखा जा सकता है.

हालांकि चांद नजर आने के बाद ही रमजान के तिथि की घोषणा होगी.

जानते हैं रमजान के पहले दिन क्या किया जाता है.

पहला अशरा का रोजा रमजान के पहले दिन से शुरू हो जाता है.

रमजान के पहले 1-10 दिनों के रोजे का पहला अशरा कहते हैं.

रमजान के पहले दिन का रोजा संयम और सब्र की सीख देता है.