महाशिवरात्रि का पावन पर 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा.

इस दिन शिवभक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे.

शिवजी की पूजा में बेलपत्र जरूर चढ़ाया जाता है.

क्योंकि बेल के पत्ते भगवान शिव को बहुत प्रिय है.

शिवपुराण में बेलपत्र से जुड़े कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं.

साथ ही बताया गया है कि किन दिनों में बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए.

सोमवार के दिन बेलपत्र न तोड़ें, वरना शिवजी नाराज हो जाएंगे

चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या को भी बेलपत्र नहीं तोड़ने चाहिए.

इसके साथ ही जिस दिन संक्रांति हो, उस दिन भी बेलपत्र नहीं तोड़े.

शिपुराण के अनुसार बेलपत्र यदि 6 माह पुराना भी हो तो बासी नहीं होता.

इसलिए आप पहले से तोड़े हुए बेलपत्र भी श्रद्धा भाव से चढ़ा सकते हैं.