नंदी को भगवान शिव का सबसे प्रिय गण माना गया है.



मंदिरों में शिवलिंग के सामने द्वारपालक के रूप में नंदी
जरुर होते हैं.


कहते हैं शिव अक्सर ध्यान में होते हैं, ऐसे में नंदी के कान
में अपनी मनोकामना कहना चाहिए.


नंदी भगवान शिव तक भक्तों की प्रार्थना पहुंचाने का माध्यम है.



घर में शिवलिंग के साथ नंदी रखना आवश्यक नहीं है
लेकिन यदि आप रखते हैं तो यह शुभ माना जाता है.


नंदी बैल, भक्ति और शक्ति का प्रतीक है.



नंदी के घर में होने से सकारात्मक शक्ति रहते ही
जो उसके आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाती है.


घर में नंदी रख रहे हैं तो ध्यान रहे उनकी संख्या एक ही
होनी चाहिए.