रास्ते पर चलते हुए कई बार अचानक सड़क पर कुछ चीजें मिल जाती हैं.



सड़क पर मिलने या दिखने वाली चीजों में कुछ शुभ तो कुछ अशुभ होती हैं.



जानें राह में चलते हुए किन चीजों का मिलना शुभ संकेत होता है.



सड़क पर सिक्का या नोट मिलना धन लाभ का शुभ संकेत माना जाता है.



रास्ते में चलते हुए पान का पत्ता भी दिखना शुभ संकेत होता है.



रास्ते में चलते हुए अचानक हाथी दिख जाए तो यह भी शुभ है.



अचानक रास्ते में रोटी दिखना भी अन्नपूर्णा का आशीर्वाद माना जाता है.



मोर का पंख, सफेद कौड़ी और मछली जैसी चीजों का दिखना भी शुभ होता है.