अनंत चतुर्दशी के दिन 6 सितंबर को गणपति विसर्जन किया जाएगा.

विसर्जन से पहले बप्पा की पूजा और कुछ उपाय किए जाते हैं.

विसर्जन से पहले कुछ लोग बप्पा के कान में मंत्र बोलते हैं.

जानें विसर्जन से पहले बप्पा के कान में कौन सा मंत्र बोले.

ॐ यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्। इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥

गणपति के कान में ये मंत्र बोलने से बप्पा कामना पूरी करते हैं.

कुछ लोग विसर्जन से पहले गणपति के कान में अपनी कामना भी बोलते हैं.

मान्यता है कि इससे बप्पा प्रसन्न होकर भक्त की सारी मनोकामना पूरी करते हैं.