शारदीय नवरात्रि की शुरुआत सोमवार 22 सितंबर 2025 से हो रही है.

सिंह की सवारी करने वाली मां दुर्गा नवरात्रि में हाथी पर आ रही हैं.

सोमवार के दिन नवरात्रि शुरू होती है तो माता रानी का वाहन गज होता है.

गज (हाथी) पर माता रानी का आगमन कैसा संकेत दे रहा है, आइए जानें.

देवी भागवत पुराण के अनुसार हाथी पर मां का आना शुभ होता है.

इसे देश में अच्छे फसल और बारिश के संकेत का प्रतीक भी माना जाता है.

शारदीय नवरात्रि में हाथी पर मां का आना खुशहाली व उन्नति का संकेत माना जा रहा है.

हाथी पर मां के आगमन से सुख-समृद्धि और धन-धान्य में कमी नहीं होती.