अयोध्या में फिर एतिहासिक पल का सबको इंतजार है.
अब मंदिर में राजा राम का दरबार विराजमान होने जा रहा है.


इस खूबसूरत लम्हे को देखने के लिए देश ही नहीं विदेशी
बड़ी हस्तियां भी राम मंदिर के दर्शन को उत्सुक हैं.


टेस्ला सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत
दौरे पर हैं. राम मंदिर देखने की इच्छा जाहिर की है.


राम मंदिर की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से
प्रभावित होकर उन्होंने अयोध्या को अपने निजी दौरे में शामिल किया.


एरोल मस्क ने कहा, मैं राम मंदिर जाना चाहता हूं.
वह मेरे लिए एक बहुत खास अनुभव होगा.


उन्होंने वेदों का जिक्र भी किया और भारत को वैश्विक
महाशक्ति बताया


उन्होंने कहा हमारे पास वेद हैं जो 14,000 साल पुराने हैं.
दुनिया का इतिहास वास्तव में किसी बिंदु पर भारत से जुड़ा हुआ है


कुछ वेदों में उड़ने वाले यानों का भी ज़िक्र है. उन्होंने कहा कि
उनके पास वेदों की कॉपियां भी हैं.