चन्द्रमा 6वें भाव में होने से
पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी.


लव और मैरिड लाइफ में
रिश्तों में गर्माहट और समझ बढ़ेगी.


हर्षण योग से बिजनेस में
राजनीतिक सपोर्ट से धन लाभ होगा.


व्यापारी धैर्य रखें, मेहनत
का फल धीरे-धीरे मिलेगा.


प्रतियोगी परीक्षा के स्टूडेंट्स को
उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.


परिवार में सुख-शांति का
माहौल रहेगा, सभी खुश रहेंगे.


वर्कप्लेस पर अधिकारों में
बढ़ोतरी होगी, काम आसान होगा.


नौकरीपेशा लोग नई नौकरी के लिए
अप्लाई करते रहें, गुड न्यूज जल्द मिल सकती है.


खिलाड़ी अपने गुरु का सम्मान करें,
उनकी कृपा से सफलता मिलेगी.