चन्द्रमा आठवें भाव में होने से यात्रा
में रुकावटें आ सकती हैं, योजना टालें.


होलसेल व्यापारी को जरूरत से
ज़्यादा स्टॉक रखने से बचना चाहिए.


बिजनेसमैन के लिए फिलहाल
ट्रैवलिंग टालना फायदेमंद रहेगा.


राजनेताओं को अनावश्यक
दौड़-भाग में उलझना पड़ सकता है.


तनाव और डिप्रेशन से बचने
के लिए मेडिटेशन अपनाएं.


परिवार में महत्वपूर्ण फैसलों में
आपकी भूमिका कम हो सकती है.


प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर
रहे विद्यार्थी मानसिक रूप से परेशान रहेंगे.


ऑफिस में अतिरिक्त काम
का दबाव रहेगा, सतर्क रहें.


ग्रहण दोष से नौकरीपेशा लोग
थोड़े सुस्त और बेपरवाह हो सकते हैं.