प्राकृतिक आपदाओं को लेकर बहुत सी भविष्यवाणियां होती रहती हैं.



ऐसी ही भविष्यवाणी एक विशेष भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने की थी.



साल 2025 में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों ने बाबा नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी को सच साबित कर दिया.



मिशेल द नास्त्रदाम या बाबा नास्त्रदामस फ्रांस के एस्‍ट्रोलॉजर हैं, जो 16वीं सदी के काफी चर्चित थे



बाबा नास्त्रेदमस ने अपनी कविताओं के जरिए साल 2025 को प्राकृतिक आपदा का साल करार दिया था.



उन्‍होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के चलते भूकंप आने से धरती डोल सकती है.



ऐसा ही कुछ बीते दिन दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में भूकंप के झटके महसूस किए गए.



दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता 4 थी.



नास्त्रेदमस ने 2025 को प्राकृतिक आपदाओं का साल बताया था.



बाबा नास्त्रेदमस अपनी किताब में लिख चुके हैं कि भूकंप सरवाश लेकर आएगा.