सावन शिव साधना के अलावा उनके गण नागों की पूजा
का भी विधान है.


नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने वालों पर
शिव जी की कृपा बरसती है. ऐसी मान्यता है.


पौराणिक कथाओं में आपने अक्सर इच्छाधारी नाग
नागिन के बारे में सुना होगा, क्या ये सच में होते हैं ?


मान्यता के अनुसार इच्छाधारी नाग-नागिन होने की
बातें काफी हद तक भ्रम है.


विज्ञान भी इच्छाधारी नाग-नागिन होने की बात नहीं
मानता.


साइंस के हिसाब से ये पूरी तरह काल्पनिक है. इस दुनिया
में कभी इंसान या सांप एक दूसरे का रूप नहीं ले सकते.


नाग पंचमी के दिन नाग जोड़ों की पूजा करें और फिर
पीपल के पेड़ की पूजा करें.


ऐसा करने से नागदेवता प्रसन्न होते हैं और
आपको उनका आशीर्वाद मिलता है.