रविवार का दिन सूर्य पूजा के लिए उत्तम माना गया है.



रविवार के दिन सूर्य देव को जल या अर्घ्य देने का बहुत महत्व है.



अगर पूरे सप्ताह सूर्य को अर्घ्य नहीं दे पाते तो रविवार के दिन जरूर दें.



सूर्य देव की पूजा जरूर करें.



कोशिश करें सूर्य देव को जल तांबे के लोटे में दें.



रविवार के दिन बरगद के पेड़ के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखें और उस पत्ते को बहते पानी में प्रवाहित करें.



गौ माता को रविवार के दिन रोटी में गुड रखकर खिलाएं.



पीपल के पेड़ के नीचें सरसों के तेल का दीपक जलाएं.



इन सभी उपाय को रविवार के दिन करने से सूर्य देव की कृपा बनी रहती है.