शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है.



शनि की तिरछी या टेढ़ी नजर जिस भाव, राशि या व्यक्ति पर पड़ जाती है उसे कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है.



लेकिन कुछ राशियां शनि देव को प्रिय होती हैं



इन राशियों पर शनि की कृपा हमेशा बनी रहती है और धन से तिजोरी भरी रहती है.



तुला, मकर और कुंभ राशि , शनि देव की प्रिय राशियों में आती हैं.



तुला राशि वालों को शनि देव कभी दुख नहीं पहुंचाते, इन पर शनि हमेशा मेहरबान रहते हैं.



मकर राशि भी शनि देव की कृपा हमेशा रहती है.



कुंभ राशि शनि देव की राशि है. शनि देव जब भी कुंभ राशि में होते हैं तो शुभ फल देते हैं.



न्याय और कर्म के अनुसार फल प्रदान करने वाले देवता शनि लोगों को कर्म के अनुसार फल देते हैं.