वृंदावन के पूज्य गुरुदेव श्री प्रेमानंद महाराज



प्रेमानंद जी का मानना है कि लोग सिर्फ इन कुछ चीजों के कारण सुख समृद्धि, शांति और वैभव से वंचित रह जाते है



प्रेमानंद महाराज का मानना है कि



अगर वक्ति के मन में लोभ, ईर्षा और लालच आ जाए तो वह कभी तरक्की नहीं कर पाता है



जो इंसान अपमान से क्रोधित होकर सामने वाले वक्ति का भी अपमान करदेते हैं, तो इसे गलत माना गया है



अपमान को उपासक में सहन करना अमृत समान होता है



इसके अलावा महाराज जी कहते हैं की अगर कोई व्यक्ति या पशु आपसे मदद मांगे तो उसे कभी मना ना करें



वरना आपको अचूक दुर्गति का सामना करना पड़ेगा.



श्री प्रेमानंद महाराज जी की इन बातों को जीवन में अपना आप आसानी से जीवन आसान कर सकते हो.