मेष राशि वालों के सोचे हुए काम पूरे होंगे. साथ ही दोस्त और परिवार वालों का आपको साथ मिलेगा.



वृषभ राशि वालों के काम की तारीफ होगी



मिथुन राशि वालों को ऑफिस में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा.



कर्क राशि वालों के कोर्ट के मामले बाहर सुलझ सकते हैं.



सिंह राशि वालों को इस वीक ऑफिस में कुछेक समस्याएं सामने आ सकती हैं.



कन्या राशि वालों को इस वीक लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.



तुला राशि वाले नए काम को शुरु करने से पहले सलाह जरुर लेनी चाहिए.



वृश्चिक राशि वालों को इस वीक पुरानी बीमारी के उभरने से शारीरिक कष्ट हो सकता है.



धनु राशि वालों की अलग सप्ताह के वीकएंड तक चीजें पटरी पर लौटती हुई नजर आएंगी.



मकर राशि वाले सप्ताह के बीच में काम के सिलसिले में ट्रैवल कर सकते हैं.



कुंभ राशि वालों के लव रिलेशन में किसी तीसरे की एंट्री हो सकती है.



मीन राशि वालों का ट्रैवल करियर और बिजनेस के लिए शुभ रहेगा.