राहु और केतु ग्रह मंडल के ऐसे दो ग्रह हैं



जो अगर किसी भी व्यक्ति की कुंडली में हो, तो उस व्यक्ति को हजार गुना परेशानियों घेर लेती हैं



आइए आपको बताते हैं कब राहु और केतु बुरे फल देते हैं



कुंडली के एकादश भाग में अगर केतु है



तो उस व्यक्ति को हर समय अपने भविष्य की चिंता लगी रहेगी



वह व्यक्ति भले ही पर्याप्त धन अर्जित करेगा तब भी वह व्यक्ति हमेशा भयभीत भी रहेगा



वहीं राहु की युति किसी अन्य ग्रह के साथ बेहद खराब होती है



जैसे सूर्य और राहु की युति से पितृ दोष जेसी समस्याएं आती हैं



तथा उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे की पेट संबंधी समस्या और सिर दर्द.