देवउठनी एकादशी के अगले दिन

तुलसी विवाह होता है.

इस साल 2025 में 2 नवंबर को

तुलसी विवाह होगा.

कार्तिक शुक्ल की द्वादशी पर शालिग्राम संग तुलसी

का विवाह कराया जाता है.

तुलसी विवाह के दिन तुलसी पौधे के पास

से कुछ चीजों को हटा दें.

मान्यता है कि, तुलसी के पास ये चीजें होने से

आर्थिक समस्या होती है.

साथ ही तुलसी के पास ये चीजें होने से

वास्तु दोष उत्पन्न होता है.

इसलिए कभी भी तुलसी के पास इन चीजों

को नही रखना चाहिए.

तुलसी के पास झाड़ू, जूते चप्पल या कांटेदार

पौधे नहीं होने चाहिए.

तुलसी पौधे के पास शिवलिंग या

गणेश भगवान की मूर्ति भी न रखें.