7 सितंबर को रात 9.58 से देर रात 01.26 तक
चंद्र ग्रहण का साया रहेगा. जो भारत में भी दिखेगा.


ग्रहण को अशुभ माना गया है, इसलिए गर्भवती को सूतक
काल से ग्रहण खत्म होने तक कुछ नियम पालन करना चाहिए.


चंद्र ग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है, 7
सितंबर को सूतक दोपहर 12.57 से शुरू हो जाएगा.


ऐसे में गर्भवती महिलाएं इस दौरान कैंची, सुई, चाकू
या कोई भी नुकीली वस्तु को हाथ न लगाएं.


ऐसा करने पर गर्भस्थ शिशु को शारीरिक दोष पहुंचा
सकता है.


कहते हैं ग्रहण के दौरान गर्भवती स्त्रियों को पेट पर गेरू लगा
लेना चाहिए, इससे बच्चे पर बुरा असर नहीं पड़ता.


ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए महामृत्युंजय
मंत्र का जाप करें, बाहर न निकलें.


साथ ही ग्रहण काल में कोई भी तरल पदार्थ जिसमें तुलसी या
कुशा नहीं डाली हो वो खाएं नहीं, हानिकारक हो सकता है.