इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंब को भाद्रपद
पूर्णिमा पर रात में करीब 4 घंटे के लिए लगेगा.


ये चंद्र ग्रहण भारत में रात 9.58 से शुरू होकर देर
रात 1.26 तक रहेगा.


ग्रहण के बाद कुछ विशेष कार्य करना न भूलें. इससे
ग्रहण के अशुभ दोषों से बचा जा सकता है.


चंद्र ग्रहण देर रात डेढ़ बजे खत्म होगा, ऐसे में इसके बाद
स्नान करें, इससे नकारात्मकता दूर होती है.


चंद्र ग्रहण के अगले दिन पूरे घर की सफाई करें. पूजा
मंदिर में गंगाजल छिड़कें, पूजन करें.


अनाज, वस्त्र, चांदी, काले तिल, जौ, गाय का दूध
और गंगाजल दान करना शुभ माना जाता है.


ग्रहण की समाप्ति के बाद सबसे पहली ताजी रोटी गाय
को खिलाएं.


ग्रहण के समय जिस खाने के पदार्थ में तुलसी डालना भूल
गए हैं उसे घर से बाहर कर दें, इसे ग्रहण न करें.