मकर राशि चन्द्रमा की स्थिति विदेशी
संपर्क से नुकसान के संकेत दे रही है, सतर्क रहें.


बिजनेस में इन्वेस्टर्स का इंटरेस्ट दिख सकता है,
लेकिन पार्टनरशिप सोच-समझकर करें.


जल्दबाजी में लिए गए निर्णय
आर्थिक नुकसान दे सकते हैं.


स्टूडेंट्स का ध्यान पढ़ाई से हट
सकता है, आलस्य हावी रहेगा.


खर्चे बढ़ेंगे, फालतू एक्सपेंडिचर
पर कंट्रोल ज़रूरी होगा.


कार्यक्षेत्र में टारगेट पूरा होगा लेकिन मन असमंजस में रहेगा,
कॉम्पिटिटर की चालों से सावधान रहें.


नौकरीपेशा लोगों पर काम का दबाव रहेगा,
छुट्टी में भी कार्य करने की नौबत आ सकती है.


घर में तनाव का माहौल रहेगा,
जीवनसाथी से धैर्यपूर्वक व्यवहार करें.


स्पोर्ट्स और कला क्षेत्र से जुड़े लोग
मानसिक रूप से बेचैनी महसूस करेंगे.