पौधे लगाने के लिए सभी घरों में मिट्टी के गमले होते हैं.



वास्तु अनुसार, गमले में लगे पौधे वातावरण को
शुद्ध और सकारात्मक बनाते हैं.


आमतौर पर लोग खाली गमला घर पर रखने से मना करते हैं.



लेकिन घर पर एक ऐसा स्थान होता है, जहां खाली गमला जरूर रखना चाहिए.



इस स्थान पर खाली गमला रखना वास्तु अनुसार शुभ माना जाता है.



घर के दक्षिण दिशा में खाली गमला रखना शुभ होता है.



इससे बुरी नजर और नकारात्मकता से बचाव होता है.



घर के उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में भी खाली गमला रख सकते हैं.



लेकिन किसी कारण गमला टूट जाए या दरार आ जाए तो इसे फौरन बदल दें.