तुला राशि छोटे भाई-बहनों की संगति
और गतिविधियों पर नज़र रखें, मार्गदर्शन दें.


बिजनेस में विस्तार के योग हैं,
लेकिन कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें.


भावनाओं के बजाय व्यावसायिक
समझ से काम लेना ज़रूरी होगा.


नौकरी में स्थिरता बनी रहेगी,
साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं.


करियर में बदलाव चाहने वाले
लोगों को अब प्रयास तेज़ करने चाहिए.


कार्य से जुड़ी यात्रा लाभदायक
रहेगी और नए अवसर दिला सकती है.


प्रेम संबंध विवाह में बदल सकते हैं,
आपके प्रयास सफल होंगे.


जीवनसाथी आपकी अनियमित
दिनचर्या से नाराज़ हो सकता है, ध्यान रखें.


विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह
मेहनत और फोकस की मांग करेगा.