सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.



भाईःबहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त 2025 को है.



इस पावन दिन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है.



क्या आप जानते हैं राखी बंधवाते समय हाथ में नारियल रखना क्यों जरूरी है.



मान्यता है कि भाई को खाली हाथ बहन से राखी नहीं बंधवानी चाहिए,



राखी बंधवाते समय भाई का हाथ हरा-भरा होना चाहिए.



हाथ हरा-भरा होने से भाई के हाथ में मां लक्ष्मी का सदा वास होता है.



इसलिए आज भी इस परंपरा का पालन करते हुए हाथ में नारियल रखा जाता है.



नारियल उपलब्ध न हो तो मिठाई या फल भी हाथ में रख सकते है.



लेकिन खाली हाथ भाई को बहन से राखी नहीं बंधवानी चाहिए.