मकर राशि चन्द्रमा के अष्टम भाव में
होने से वाहन से यात्रा में सावधानी रखें.


बिजनेस में कठिनाइयाँ और
कस्टमर टूटने की आशंका रहेगी.


ग्राहकों को बनाए रखने के लिए
नई रणनीति बनानी होगी.


ग्रहण दोष से वर्कप्लेस पर
फालतू काम का दबाव बढ़ सकता है.


आत्मविश्वास में कमी व कार्य में
मन न लगने जैसी स्थिति बनेगी.


नौकरीपेशा लोग टीम लीड करते
समय सतर्क और अनुशासित रहें.


परिवारिक जीवन चुनौतीपूर्ण
रहेगा, रिश्तों में तनाव संभव है.


प्रेम संबंधों में बहस या
झूठे वादे परेशानी ला सकते हैं.


स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर
डिप्रेशन या तनाव में रह सकते हैं.