मेष राशि चंद्रमा के तीसरे भाव में होने
से साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.


व्यापार में ध्रुव और गजकेसरी
योग से लाभ की संभावनाएं बनेंगी.


पुराने निवेश का लाभ मिल सकता है,
लेकिन धन पुनः निवेश करने की योजना बनाएं.


मधुर वाणी और प्रभावशाली
व्यक्तित्व से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.


युवा आर्थिक क्षेत्र में किए
प्रयासों का अच्छा परिणाम पाएंगे.


नौकरी में सेमिनार व ट्रेनिंग से
विकास के अवसर प्राप्त होंगे.


बॉस और सहकर्मियों से संबंध बेहतर रहेंगे,
लेकिन तनाव भी बना रह सकता है.


शिक्षा और करियर में आत्मसंतोष
मिलेगा, ऊर्जा बनी रहेगी.


पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा,
जीवनसाथी की समझदारी सहयोगी होगी.