मकर राशि चन्द्रमा 11वें भाव में है,
इनकम बढ़ाने का प्रयास करें.


बिजनेस में भाग्य का साथ मिलेगा और
नए निवेश पर विचार कर सकते हैं.


नई पार्टनरशिप शुरू करने का शुभ समय: प्रातः
10:15–11:15 और दोपहर 4:00–6:00.


व्यवसायियों को कानूनी मामलों
में जीत मिल सकती है.


नौकरीपेशा लोग आत्मविश्वास के साथ
कार्य करेंगे, तनाव कम रहेगा.


सहकर्मियों के सहयोग से वर्किंग
वुमन प्रोजेक्ट पूरा करने में सफल होंगी.


ऑफिस में अपोजिट जेंडर से
बेहतर तालमेल बनाए रखें.


धार्मिक स्थल दर्शन से
मनोकामना पूरी होगी.


मित्रों, बुजुर्गों और
रिश्तेदारों से लाभ मिलेगा.