काला जादू और बुरी नजर जैसी चीजों पर आज भी लोग विश्वास करते हैं.



पुराने समय से लोग ऐसा मानते हैं कि काला जादू का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.



हालांकि आधुनिक समय में कुछ लोग इसे वहम या अंधविश्वास भी मानते हैं.



अचानक अप्रिय घटनाएं होती हैं तो लगता है कि किसी ने काला जादू किया है.



लोगों को तंत्र, मंत्र, जादू-टोना और बुरी नजर जैसे शब्दों से मन में डर बैठ जाता है.



लेकिन यह पता कैसे लगाएं कि किसी ने काला जादू किया है या नहीं.



अगर आपको ऐसा लगे कि किसी ने आप पर काला जादू किया है तो,



प्रभु का स्मरण करें और भरोसा रखें. यह नकारात्मकता से बचना का बेस्ट उपाय है.