मेष राशि चन्द्रमा 9वें भाव में
होने से सोशल लाइफ अच्छी रहेगी.


वर्कस्पेस पर जोखिम
और जल्दबाजी से बचें.


नौकरीपेशा लोगों के लिए
दिन मिश्रित परिणाम देगा.


स्पोर्ट्स और आर्टिस्ट को
टीम वर्क से लाभ होगा.


परिवार का ख्याल रखेंगे,
बड़े भाई की उन्नति होगी.


बिजनेसमैन को सौम्य
वाणी अपनाने की सलाह है.


बुधादित्य योग से निवेश
का समय अनुकूल है.


युवाओं को नौकरी की
शुभ सूचना मिल सकती है.


प्रतियोगी छात्रों की
सफलता के योग हैं.