9 अगस्त को सावन पूर्णिमा है, इस दिन श्रावण माह
समाप्त हो जाएगा.


इस दिन न सिर्फ रक्षाबंधन बल्कि शनि पूजा, पंचक भी शुरू
होंगे, अमरनाथ यात्रा का समापन होगा, बुध उदय होंगे.


सावन पूर्णिमा पर शिव जी की के साथ भगवान सत्यनारायण
कथा करना शुभ माना जाता है.


इस दिन बहन अपने भाई को शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधें
ये भाई की लंबी आयु और स्वास्थ के लिए अच्छा होता है.


सावन के आखिरी दिन शनिवार पड़ रहा है, ऐसे में तेल,
काले तिल, नीले फूल से उनकी पूजा करें.


कहते हैं सावन शनिवार को ये उपाय करने वालों को शनि
की पीड़ा से राहत मिलती है.


पूर्णिमा पर सुबह पीपल में मां लक्ष्मी वास करती हैं, ऐसे में
पीपल को जल चढ़ाएं, मान्यता है इससे बरकत आती है.


कुशा और तिल मिश्रित जल से सप्तर्षियों और पितरों का तर्पण
करें.