चंद्रमा के 6वें भाव में होने
से कर्ज से राहत मिल सकती है.


वज्र योग और सर्वार्थसिद्धि योग के कारण
खर्च सामान्य रहेगा और इनकम बढ़ेगी.


व्यापारियों को क्लाइंट्स से अच्छे
प्रस्ताव और सहयोग मिलने की संभावना है.


छात्रों को प्रतियोगिता में सफलता
के लिए अधिक मेहनत करनी होगी.


संतान की सफलता पर आप
सरप्राइज पार्टी रख सकते हैं.


आपके प्रयासों से
रिश्तों में मजबूती आएगी.


लव और लाइफ पार्टनर के
साथ भावनात्मक लगाव बढ़ेगा.


नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल
पर संतुलित सोच और व्यवहार रखना होगा.


मल्टीटास्किंग में अपनी
क्षमताओं का अच्छा प्रदर्शन करें.


आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी और
परिवार के साथ यात्रा की योजना बन सकती है.