मेष राशि चन्द्रमा अष्टम भाव में है,
यात्रा करते समय सावधानी बरतें.


सूर्य-बुध-केतु की युति से छात्रों को
अपने व्यवहार में सुधार की आवश्यकता है.


नई प्लानिंग और साझेदारी विस्तार
के लिए समय उपयुक्त नहीं है.


बैंकिंग, फाइनेंस और सेल्स से जुड़े लोगों
को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


गुरु की दृष्टि से बिज़नेस में सफलता
पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.


कार्य-जीवन संतुलन बनाना
आज चुनौतीपूर्ण साबित होगा.


सीनियर और बॉस लेट-लतिफी
पर फटकार लगा सकते हैं.


रिश्तों में आपके दृष्टिकोण
पर सवाल उठ सकते हैं.


दोस्तों और रिश्तेदारों के विवाद
में मध्यस्थता करने से बचें.