ददियाल पक्ष में किसी से
कहासुनी या विवाद हो सकता है.


स्पोर्ट्स पर्सन को धोखा मिल सकता
है, नए दोस्तों से सावधानी रखें.


फाइनेंस की कमी के कारण
बिजनेस में रुकावटें आ सकती हैं.


उधार में माल देने से पहले पूरी
जांच-पड़ताल करें, पैसा फंस सकता है.


पार्टनर का कोई निर्णय
परेशानी का कारण बन सकता है.


प्रतियोगी छात्र एग्ज़ाम डेट्स की
अनिश्चितता से तनाव में रह सकते हैं.


सेहत से जुड़ी यात्रा
करनी पड़ सकती है.


नकारात्मक सोच सामाजिक
छवि को नुकसान पहुंचा सकती है.


बढ़ते काम के बोझ से सेहत पर
असर पड़ सकता है, सावधान रहें.