अच्छे कामों से भाग्य का
सितारा बुलंदी पर रहेगा.


वाशि और सुनफा योग से व्यापार में
परेशानियां कम होंगी और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.


कोर्ट-कचहरी के मामलों में राहत मिल सकती है,
फैसला पक्ष में जाने की संभावना है.


पारिवारिक विवादों को
नज़रअंदाज़ कर प्रेम से व्यवहार करें.


पार्टनर की भावनाओं
को समझने से रिश्ता मजबूत होगा.


सेहत के लिए प्रोसेस्ड
फूड से दूरी रखें.


वर्कप्लेस पर किस्मत साथ देगी,
काम आसानी से पूरे होंगे.


नौकरीपेशा लोग पुराने कार्य
पूरे कर ही नई शुरुआत करें.


स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा
से कुछ नया कर दिखाएंगे.