चंद्रमा के 12वें भाव में होने से
खर्चों में कटौती की ज़रूरत है.


नौकरीपेशा लोग पीठ पीछे किसी की
बुराई करने से बचें, वरना मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


कार्य की व्यस्तता से शारीरिक
थकावट रहेगी लेकिन काम पूरा करेंगे.


खिलाड़ियों को फैसले सोच-समझकर
लेने चाहिए, जल्दबाज़ी नुकसान दे सकती है.


यात्रा में लापरवाही भारी
पड़ सकती है, सतर्क रहें.


लव लाइफ में तनाव रहेगा,
गुस्से पर कंट्रोल ज़रूरी है.


व्यापार में खर्चों में बढ़ोतरी
से आर्थिक दबाव महसूस होगा.


बिजनेस में मार्केटिंग के साथ
अच्छे संपर्क बनाए रखना ज़रूरी है.


पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है,
खानपान का ध्यान रखें.