चंद्रमा 12वें भाव में होने से
कानूनी दांवपेचों की सीख मिलेगी.


वर्कप्लेस पर बार-बार की गई
गलतियों से परेशानी हो सकती है.


महत्वपूर्ण मीटिंग्स में सभी की राय
लेकर निर्णय लेना फायदेमंद रहेगा.


आईलेट्स की तैयारी कर रहे छात्रों
को विदेश जाने में अभी देरी होगी.


पारिवारिक समस्याओं के
कारण मानसिक अशांति बनी रहेगी.


बिजनेसमैन को सतर्क रहकर
ठोस रणनीति बनानी होगी.


कॉम्पिटिटर्स व्यापार
में षड्यंत्र रच सकते हैं.


पार्टनरशिप बिजनेस में नुकसान और
एकाउंट संबंधित गड़बड़ी सामने आ सकती है.


प्रेम और वैवाहिक जीवन में किसी के
बहकावे में आने से समस्याएँ आ सकती हैं.