अरमान मलिक की वाइफ पायल मलिक को डिलीवरी से पहले फूट-फूटकर रोते देखा गया, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह

पायल मलिक ट्विंस बेबी को जन्म दे चुकी हैं

पायल और उनके बच्चे दोनों ही बिल्कुल ठीक हैं

डिलीवरी से पहले पायल इसलिए रो रही थीं क्योंकि उन्हें अपने पैरेंट्स की याद आ रही थी

पायल को रोता देख कृतिका भी रोने लगी थीं

अरमान मलिक इस दौरान पत्नी पायल पर प्यार लूटाते हुए दिखे

अरमान ने कहा कि पति बेशक साथ है लेकिन मां-बाप की याद तो आती है

पायल ने कहा कि मम्मी-पापा, मेरे भाई और बहनें आप सब मुझे देखते हो

अरमान मलिक ने पायल की फैमिली से रिक्वेस्ट की और कहा कॉल कर लेना लड़की को अच्छा लगेगा

पायल कहती है कि उनकी फैमिली जानती है कि वो अपने घर में खुश हैं इसलिए उन्हें चिंता नहीं होती