घर पर कैसे लगा सकते हैं अजवाइन का पौधा?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

अजवाइन का इस्तेमाल खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए होता है, यह स्वास्थ के लिए भी फायदेमंद होता है

Image Source: Pexels

अजवाइन के पौधे की पत्तीयां भी फायदेमंद होती है

Image Source: Pexels

आइए जानते है की घर पर अजवाइन का पौधा कैसै लगायें

Image Source: Pexels

इसके लिए सबसे पहले गमलें में मिट्टी और गोबर की खाद को मिक्स करके भर दें

Image Source: Pexels

अजवाइन के पौधे को बीज और कटिंग दोनों तरीके से उगाया जा सकता है

Image Source: Pexels

अजवाइन के बीजों को मिट्टी में छिड़कें और फिर उन्हें लगभग चौथाई इंच मिट्टी से ढक दें

Image Source: Pexels

अब बीज डालने के बाद गमलें में पानी का हल्का छिड़काव करें

Image Source: Pexels

गमले को कम धूप वाली जगह पर रखें और उमस वाला वातावरण दें जैसे उपर से गमले को प्लासटिक से ढक दे

Image Source: Pexels

अब दो से तीन दिनों में बीज अंकुरित होने लगेंगे

Image Source: Pexels

जब पौधे थोड़े बड़े होने लगे तो उन्हें रोजाना थोड़ी धूप में रख दें

Image Source: Pexels