गमले में कैसे उगा सकते हैं नींबू?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

नींबू एक छोटा पेड़ और झाड़ीदार पौधा है

Image Source: Pexels

इसकी फूल की कली छोटी और मामूली रंगीन या बिल्कुल सफेद होती है

Image Source: Pexels

नीबू में विटामिन सी होता है जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है

Image Source: Pexels

नींबू की किस्में होती है, जिनमें कागजी नींबू, जंबीरी नींबू , और मीठा नींबू शामिल हैं

Image Source: Pexels

नींबू में सिटरस एसिड होता है और वह एंटीओक्सीडेंट होता है, जो कई प्रकार कि बिमारी में फायदेमंद होता हैं

Image Source: Pexels

नींबू को घर में एक गमले में भी उगा सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे

Image Source: Pexels

गमले में नींबू उगाने के लिए नर्सरी से ग्राफ्टेड कलम का पौधा लाएं, जिसे 50 x 50 गमले में लगाएं जिसमें पानी निकल सके

Image Source: Pexels

अब उस पौधे को 5-6 घंटे की धूप लगने दें

Image Source: Pexels

समय-समय पर उसे पानी देते रहें, जिससे उसकी मिट्टी में नमी बनी रहे

Image Source: Pexels

अब हर 15 -20 दिनों में गोबर की खाद डालें और पानी दें, जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छी हो और फल भी लग सकें

Image Source: Pexels