गमले में कैसे उगा सकते हैं केसर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abplive ai

आमतौर पर केसर ठंडे स्‍थानों पर उगाई जाती है

Image Source: abplive ai

हालांक‍ि घर में ही आप कई उपाय अपना कर केसर उगा सकते हैं

Image Source: abplive ai

ऐसे में चल‍िए अब आपको बताते हैं क‍ि गमले में केसर कैसे उगा सकते हैं?

Image Source: abplive ai

गमले में केसर उगाने के लिए आपको एक खाली कमरे की जरूरत होगी साथ ही कमरे में एसी लगा होना चाहिए

Image Source: abplive ai

इसके साथ ही कमरे को थर्मोकोल या पफ पैनल से इंसुलेट कर सकते हैं

Image Source: abplive ai

केसर उगाने के लिए आप एक गमले में रेतीली, चिकनी, बलुई मिट्टी तैयार कर लें

Image Source: abplive ai

इसके बाद गमले में तैयार की गई म‍िट्टी में केसर के बल्‍ब लगा दें, ध्यान रहे इसे लगाने से पहले अंकुरित कर लें

Image Source: abplive ai

गमले में केसर उगाते समय ध्‍यान रखें क‍ि इसे कभी भी सूरज की सीधी धूप में न रखें

Image Source: abplive ai

केसर उगाते समय ध्यान रखें कि‍ जिस कमरे में आप केसर उगा रहे हैं, उसकी खिड़की और दरवाजे हमेशा बंद रखें ज‍िससे माहौल ठंडा रहे

Image Source: abplive ai