गमले में लहलहाएगी इलायची, यह तरीका आएगा काम

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

इलायची का सेवन आमतौर पर माउथ फ्रेशनर और मसाले के रूप में किया जाता है

Image Source: Pexels

यह दो प्रकार की आती है छोटी इलायची और बड़ी इलायची

Image Source: Pexels

बड़ी इलायची का प्रयोग खाने को लजीज बनाने के लिए एक मसाले के रूप में होता है

Image Source: Pexels

वहीं छोटी और हरी इलायची मसाले के साथ माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल होती है

Image Source: Pexels

इसे घर पर एक गमले में भी उगाया जा सकता है

Image Source: Pexels

आइये जानते है की इलायची घर में कैसे उगाएं

Image Source: Pexels

ताजे इलायची के बीज को रात भर पानी में भिगोकर अंकुरण के लिए तैयार कर लें

Image Source: Pexels

उसे अच्छी जल निकासी वाले गमले में जैविक खाद, कोकोपीट और मिट्टी के मिश्रण में लगाएं

Image Source: Pexels

इलायची के पौधे को हल्की धूप और नमी वाली जगह पर रखें और नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें

Image Source: Pexels

हालांकि, इसे जरूरत से ज्यादा पानी न दें.पौधे को फल देने में 2-3 साल तक लग सकते हैं

Image Source: Pexels