घर पर कैसे कर सकते हैं गेंदे की खेती

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

घर पर गेंदे का पौधा लगाना बेहद आसान है क्योंकि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होता है

Image Source: pexels

गेंदे का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले गेंदे की बीज खरीद लें. आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन भी मंगा सकते हैं

Image Source: pexels

पौधे के लिए मिट्टी तैयार करने के लिए गार्डन की मिट्टी ,गोबर की खाद और थोड़ी रेत मिलाएं और उसे हल्का गीला रखें

Image Source: pexels

अब 8–10 इंच गहरे गमले में 1–2 सेमी की गहराई पर बीज को बो दें

Image Source: pexels

इसके बाद इसमें रोजाना थोड़ा-थोड़ा पानी और दिन में कम से कम 5–6 घंटे धूप दिखाए

Image Source: pexels

इसके अलावा इसमें हर 15-20 के गैप पर खाद डालना बेहद जरूरी है

Image Source: pexels

फूल बनने के समय पर इसमें पोटाश से भरपूर खाद डालना न भूलें

Image Source: pexels

साथ ही सूखे पत्ते और पुराने फूल समय पर तोड़ते रहें और कीड़े दिखने पर नीम का तेल छिड़के

Image Source: pexels

गेंदे का पौधा बीज बोने के 6–8 हफ्तों में फूल देना शुरु कर देगा

Image Source: pexels