घर में कैसे उगाएं अश्वगंधा का पौधा?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Instagram/ashvagandhaa

अश्वगंधा हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है

Image Source: Instagram/healthtips_

इसे लेने से इम्युनिटी बूस्ट होना, तनाव कम होना , ताकत मिलना और भी अन्य फायदे होते हैं

Image Source: Instagram/ashvagandhaa

अश्वगंधा के पौधे को घर में भी उगा सकते हैं आइए जानते है कैसे

Image Source: Instagram/ashvagandhaa

इसके लिए सबसे पहले अश्वगंधा के बीज को गर्म पानी में भिगोएं

Image Source: Pexels

फिर इन्हें 1-3 सेंटीमीटर गहराई पर अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में बोएं

Image Source: Pexels

बीज लगे गमलों में धीरे-धीरे पानी दें, स्प्रे बोतल का उपयोग करके मिट्टी की सतह को नम रखें

Image Source: Pexels

बीजों के अंकुरित होने तक उन्हें ऐसी जगह रखें जहाँ धूप न आती हो

Image Source: Pexels

जब पौधे 5 से 6 इंच के हो जाएं, तो उन्हें 5-6 घंटे की सीधी धूप वाली जगह पर रखें

Image Source: Pexels

अश्वगंधा के बीज 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर सबसे अच्छे से अंकुरित होते हैं

Image Source: Instagram/healthylife

जब पौधे 5 से 6 इंच लंबे हो जाएं, तो उन्हें अलग-अलग गमलों में लगाएं ताकि उनकी जड़ें अच्छे से विकसित हो सकें

Image Source: Instagram/ashvagandhaforhealth