घर में कैसे लगा सकते हैं गुड़हल का पौधा?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

गुलहड़ का पौधा एक सजावटी और औषधीय पौधा है

Image Source: Pexels

यह अपने आकर्षक धंटे के डिटाइन के लिए जाना जाता है

Image Source: Pexels

यह लाल, पीला, गुलाबी, सफेद आदि रंगो का होता है

Image Source: Pexels

वैसे तो ये पौधा बाग बगीचे में उगाया जाता हैं, लेकिन इसे आप घर में भी उगा सकते है, आइए जानते है कैसे

Image Source: Pexels

स्वस्थ गुड़हल की 4–6 इंच टहनी काटकर उसके निचले सिरे को रूटिंग हार्मोन में डुबोएं, इससे जड़ें जल्दी और मजबूत बनेंगी

Image Source: Pexels

गमले में हल्की नम, अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी भरें और कटिंग का निचला हिस्सा 3–4 इंच गहराई तक दबाएं

Image Source: Pexels

मिट्टी को हल्का नम रखें, लेकिन गीला न करें, कटिंग को सीधी धूप से दूर रखें

Image Source: Pexels

गुड़हल के पौधे को अच्छी तरह फूलने के लिए धूप में रखें

Image Source: Pexels

इसके रोपण करते समय मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट और अन्य कार्बनिक पदार्थ मिलाए , इससे पौधे का विकास अच्छा होता है

Image Source: Pexels

गुलहड़ के पौधे के लिए 16 डिग्री से 32 डिग्री सेल्सियस का तापमान जरुरी होता है

Image Source: Pexels