एक्सप्लोरर
दो युवक और दो मवेशी यमुना नदी के बीचो - बीच टापू में फंस गये,
यमुनाघाटी के नौगांव स्थित मुलाना के पास बुधवार को शाम के समय दो युवक और दो मवेशी यमुना नदी के बीचो - बीच टापू में फंस गये, मुसलाधार हुयी बारिश से यमुना नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते टापू के दोनों और यमुना नदी का पानी बहने लगा आस पास के लोगो ने आपदा कंट्रोल रूम को सुचना दी इसके बाद किसी तरह नौगावं पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने आपदा उपकरणों की मदद से एक घंटे की मसक्कत के बाद युवको और मवेशी को सुरक्षित टापू से बाहर निकाला, दोनों ही युवक खच्चर चराने को नदी के किनारे गये हुए थे कि अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया करीब एक घंटे तक दोनों युवको की नदी के बीचो बीच साँसे अटकी रही, ये EXCLUISVE तस्वीरे है जब दोनों युवक टापू में फंसे हुए थे|
और देखें
























