एक्सप्लोरर
Varanasi से Akhilesh का चाचा Shivpal-Rajbhar पर डबल अटैक..लेकिन पहले क्यों साधे थे चुप्पी? ..Uttar Mange Pradesh
Varanasi से Akhilesh का चाचा Shivpal-Rajbhar पर डबल अटैक..लेकिन सत्ता में देर से क्यों जागे? ..बता दें वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल और राजभर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और दोनों पर खुलकर बोलते हुए अखिलेश ने राजभर पर जमकर भड़के और उनके आरोपों को सरासर गलत बताते हुए कहा कि-राजभर के आने से गठबंधन बदनाम हुआ..इसी के साथ चाचा शिवपाल पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने नसीहत देते हुए कहा- अगर सम्मान नहीं मिल रहा तो अलग पार्टी बना लें चाचा..लेकिन सवाल ये है कि चुनाव के वक्त अखिलेश ने क्यों साधी थी चुप्पी? और सत्ता लूटने के बाद अब जगे है अखिलेश ? Uttar Mange Pradesh
और देखें
























