AUS vs PAK टेस्ट में दिखा गज़ब नज़ारा, पहले Labuschagne और फिर Hasan Ali ने मैदान से भगाए कबूतर
एबीपी लाइव Updated at: 27 Dec 2023 11:58 PM (IST)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. मैच के दौरान ग्राउंड में बड़ा ही मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला. बीच मैदान में पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और फिर पाकिस्तान के हसन अली कबूतर भगाते नज़ाए आये जिसका वीडियो भी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टेस्ट मैच के बीच ऐसे नज़ारे शायद ही देखने को मिलते हैं.