Pawan Singh Controversy: MLA बनने के लिए Jyoti Singh पर गंभीर आरोप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 05:50 PM (IST)
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कवायद निर्णायक दौर में है. सूत्रों के अनुसार, राजद 118, कांग्रेस 55 और वीआईपी 35 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वाम दलों को 30 और जेएमएम को 2 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि पशुपति पारस की पार्टी को 3 सीटें मिल सकती हैं . वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने उपमुख्यमंत्री पद के साथ 35 सीटों की मांग की है . एनडीए में भी सीट बंटवारे पर पेंच फंसा है . चिराग पासवान 36 से 40 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि उन्हें 22 सीटें देने की बात है . जीतन राम मांझी 15 सीटों की दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें 5 सीटें मिल सकती हैं . उपेंद्र कुशवाहा 23 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि 7 सीटें देने की तैयारी है . केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एनडीए में सब कुछ ठीक होने का दावा किया है . इस बीच, गायक पवन सिंह ने ज्योति सिंह पर विधायक बनने के लिए गंभीर आरोप लगाए हैं . उन्होंने कहा कि ज्योति के पिता ने उनसे ज्योति को विधायक बनाने की अपील की थी . पवन सिंह ने ज्योति पर आरोप लगाते हुए कहा कि परिवार की बात कमरे में होती है, कैमरे पर नहीं . उन्होंने यह भी बताया कि उनका मामला कोर्ट में तीन-चार साल से चल रहा है . पवन सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम को राजनीति बताया, जब वह अमित शाह, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं से मिल चुके हैं .