Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान की नौकरानी का परिचित है हमलावर? | Breaking | Kareena Kapoor | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क Updated at: 16 Jan 2025 03:31 PM (IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चोर ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें गुरुवार तड़के 3.30 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के दौरान एक्टर सैफ और चोर के बीच हाथापाई भी हुई है. सूत्रों के मुताबिक हमले के बाद सैफ के बड़े बेटा अब्राहम, सिक्योरिटी गॉर्ड और उनका ड्राइवर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में को इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं उसके बाद आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी सैफ के घर में काम करने वाली मेड से मिलने आया होगा. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने मेड पर हमला करने की कोशिश की. |