Churu Plane Crash: चूरू में विमान हादसा, मोबाइल तस्वीरों में दिखा मलबा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क Updated at: 09 Jul 2025 02:10 PM (IST)

चूरू में एक विमान हादसे की जानकारी सामने आई है. स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें और वीडियो बनाए हैं, जिनमें हादसे वाली जगह पर धुंआ उठता और विमान का मलबा दिखाई दे रहा है. तस्वीरों में विमान का पूरा हिस्सा नजर नहीं आ रहा है, बल्कि कुछ टुकड़े ही दिख रहे हैं, जिनमें लैंडिंग गियर का मलबा भी शामिल है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कौन सा विमान क्रैश हुआ है, चाहे वह फाइटर जेट हो या हेलिकॉप्टर. स्थानीय प्रशासन को हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. सेना और Air Force की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचने वाली हैं. उनके पहुंचने के बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा और पायलट के बारे में जानकारी मिल पाएगी. Air Force हेडक्वार्टर भी जानकारी जुटाने में लगा है. राजस्थान में Air Force और Army दोनों का बड़ा बेस है और उनके हेलिकॉप्टर भी यहां ऑपरेट करते हैं. आधिकारिक तौर पर अभी तक हादसे के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.