एक्सप्लोरर
Kumbh Mela 2019: मौनी आमावस्या पर 5 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, अगला शाही स्नान 10 फरवरी को
1/5

मेला प्रशासन की विज्ञप्ति के मुताबिक, कुंभ मेला 14 जनवरी, 2019 को मकर संक्रांति पर्व के साथ शुरू हुआ और तब से लगातार श्रद्धालुओं और साधु संतों का मेले में आगमन और स्नान जारी है. 14 जनवरी से दो फरवरी तक करीब 7.49 करोड़ लोगों ने स्नान किया.
2/5

मेला प्रशासन का दावा है कि तीन फरवरी से चार फरवरी शाम 5 बजे तक लगभग पांच करोड़ लोगों ने सोमवती मौनी अमावस्या पर गंगा और संगम स्नान किया. विज्ञप्ति के मुताबिक सोमवार को रात्रि तक स्नान करने का सिलसिला जारी रहा और कुंभ पर्व पर अब तक लगभग 12.5 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है.
3/5

15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ में मौनी अमावस्या पर तीसरा शाही स्नान था. पहला शाही स्नान कुंभ के शुरुआती दिन मकर संक्रांति पर हुआ था जबिक दूसरा स्नान 21 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर हुआ था. 10 फरवरी बसंत पंचमी को चौथा और अंतिम शाही स्नान होगा.
4/5

माना जाता है मौनी अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान किया जाए तो अच्छा होता है, साथ ही दान का भी विशेष महत्व है. दरअसल मौनी अमावस्या को पितरों का दिन भी माना जाता है इसलिए लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनकी याद में दान-पुण्य करते हैं.
5/5

विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले- कुंभ को लेकर मेला प्रशासन द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में दावा किया गया कि मकर संक्रांति से लेकर अब तक लगभग 12.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया.
Published at : 05 Feb 2019 02:25 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















